बाबई रोड पर कालिका नगर के पास गुरुवार सुबह करीब 6 बजे एक डंपर बेकाबू होकर रेस्टॉरेंट में जा घुसा। इससे रेस्टॉरेंट, उससे सटा मकान और दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। डंपर में आग लग गई। आग को फायर ब्रिगेड के अमले ने बुझाया। उस समय रेस्टॉरेंट बंद था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना से क्षेत्र में कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई थी।
खदान से रेत लेने जा रहा था डंपर
प्रत्यक्षदर्शियों से इस संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक खदान पर रेत लेने तेज रफ्तार से जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर रोड के किनारे गिट्टी के ढेर पर चढ़ने के बाद वन एंड ओनली नामक रेस्टॉरेंट में घुस गया। इससे रेस्टॉरेंट, मकान और दुकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
दुर्घटना के बाद डंपर का चालक कूदकर मौके से भागा
बताया जाता है कि इस दुर्घटना के बाद डंपर का चालक कूदकर मौके से भाग गया। कुछ ही देर में भीड़ जुट गई। वहीं डंपर के अगले हिस्से में आग लग गई।