कारोबारी जीतू के 3 होटल और बंगला 4 घंटे में ध्वस्त; 5 दिन पहले निगम अधिकारी ने दर्ज कराया था केस

इंदौर. अवैध निर्माण की पुष्टि होने के बाद कारोबारी जीतू सोनी के 3 होटल और बंगले को गुरुवार को ध्वस्त कर दिया। नगर निगम, पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से 24 हजार वर्गफीट के प्लॉट पर 7 हजार वर्गफीट में बने बंगला 'जग विला', होटल- माय होम, बेस्ट वेस्टर्न और ओ टू के अवैध हिस्सों को गिरा दिया। 


4 घंटे में जीतू की करोड़ों रुपए की संपति को धराशायी करने की पटकथा ने 15 दिन पहले तब आकार लिया, जब जीतू के अखबार ने हनीट्रैप मामले में जेल में बंद महिलाओं से कुछ नेताओं और अधिकारियों से संबंध उजागर किए। इसमें आरोपी महिलाओं के साथ बातचीत और कृत्य के ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसके बाद 30 नवंबर यानी 5 दिन पहले निगम इंजीनियर फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंचा और जीतू के सारे राज खोल दिए।


ऐसे हुई कार्रवाई...



  • 18 नवंबर को भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके लक्ष्मीकांत शर्मा के ऑडियो और वीडियो को जीतू सोनी ने अपने अखबार में प्रकाशित किया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वीडियो में लक्ष्मीकांत हनी ट्रैप मामले की आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की एक अन्य क्लिप में लक्ष्मीकांत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाते और संघ के बारे में आपत्तिजनक बातें करते नजर आए। 

  • 22 नवंबर को जीतू ने अपने अखबार में  मध्य प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव रहे एसके मिश्रा के कथित ऑडियो की खबर प्रकाशित की। इसमें दावा किया गया कि मिश्रा हनीट्रैप की आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन के साथ अंतरंग बात करते थे। मंत्री, अफसरों के साथ आपत्तिजनक वीडियो, ऑडियो वायरल होने के बाद आरोपी महिलाओं ने कोर्ट में याचिका दायर कर हनीट्रैप के संबंध में मीडिया रिपोर्ट के प्रकाशन पर रोक की मांग की।

  • 29 नवंबर को जीतू ने एक बार फिर हनीट्रैप मामले का खुलासा किया। उसने अपने अखबार में इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह का हनीट्रैप की आरोपियों के साथ फोटो समेत खबर प्रकाशित की। इसमें हरभजन सिंह आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे थे। इसका वीडियो भी जीतू ने अपने चैनल पर चलाया। इसके बाद हरभजन सिंह पुलिस अधिकारी से मिलने पहुंचे और जीतू के सारे राज खोलते हुए केस दर्ज करवा दिया।  


हरभजन ने पुलिस से कहा- मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा


हरभजन सिंह ने कहा- 'जीतू सोनी और अमित सोनी ने अपने अखबार में असत्य, भ्रामक खबरें छापकर मेरी निजता का उल्लंघन किया और यू ट्यूब में इसे अश्लीलता के साथ प्रसारित कर ब्लैकमेल किया। ये वीडियो और फोटो मेरे ही केस में अनुसंधान की सामग्री है और अभी फॉरेंसिक जांच में ये प्रमाणित नहीं हुए हैं। सार्वजनिक रूप से वीडियो-फोटो को प्रसारित कर मुझे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्रताड़ना दी।'


हरभजन की शिकायत के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस
हरभजन की शिकायत के बाद 1 दिसंबर की रात पुलिस ने संझा लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी और उनके बेटे अमित सोनी के गीता भवन चौराहा स्थित होटल माय होम, घर और दफ्तरों पर छापे मारे। पुलिस के मुताबिक, होटल माय होम में 67 युवतियां मिलीं, जिन्हें बंधक बनाकर जिस्मफरोशी करवाई जा रही थी। बंगले से पुलिस को हनीट्रैप कांड से जुड़े दस्तावेज, पेन ड्राइव, सीडी, 30 से ज्यादा प्लॉटों, जमीनों की रजिस्ट्री मिली, जिनकी बाजार में कीमत 150 करोड़ से ज्यादा बताई गई। इसके बाद पुलिस ने जीतू सोनी, अमित और अन्य परिजनों पर मानव तस्करी, आईटी एक्ट, आर्म्स एक्ट, प्रतिबंधात्मक और शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया। अमित को गिरफ्तार किया। जबकि जीतू सोनी फरार हो गया। 


छापे को लेकर वरिष्ठ अफसरों की मुख्यमंत्री से चर्चा
ये चर्चाएं भी सामने आईं कि लोकस्वामी अखबार में कुछ दिनों से हनीट्रैप की खबरें और फोटो प्रकाशित होने के बाद भोपाल के कुछ वरिष्ठ अफसर आशंकित थे कि उनके ऑडियो-वीडियो के खुलासे भी हो सकते हैं। इस पर अफसरों ने मुख्यमंत्री से बात की और फ्रीहैंड लेने के बाद कार्रवाई शुरू की गई। इसमें निगम इंजीनियर हरभजन सिंह एक बार फिर आगे आए और उन्होंने एफआईआर करवाई। इसके बाद पुलिस, प्रशासन, आबकारी, खाद्य विभाग, नगर निगम, वन विभाग, महिला-बाल विकास, बिजली कंपनी, नारकोटिक्स जैसे 9 विभागों ने कार्रवाई की।



होटल में अवैध निर्माण की बात सामने आई
निगम ने जांच में पाया कि होटल 'बेस्ट वेस्टर्न' के अगले हिस्से का प्लॉट नं. 31/1 साउथ तुकोगंज है। इसका नोटिस होराइजन लीजर होटल के नाम से डायरेक्टर निखिल कोठारी और अन्य को दिया। इस हिस्से में बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर 351 वर्गमीटर में दफ्तर, दूसरे बेसमेंट के आधे हिस्से में कैफेटेरिया और स्टोरेज, ग्राउंड फ्लोर पर ओटीएस में 34 वर्गमीटर कवर कर अवैध रिसेप्शन बना मिला। साउथ वेस्ट में एमओएस पर कमरा बना है तो पहली मंजिल पर अवैध स्मोकिंग रूम, गैलरी के स्थान पर कवर एरिया और एफएआर का भी गलत इस्तेमाल होना मिला। दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं मंजिल में बालकनी को कवर कर लिया। टॉप फ्लोर भी स्वीकृत ऊंचाई से ज्यादा में है। पिछले हिस्से का प्लॉट होराइजन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर सुरभि कोठारी के नाम है। आवासीय प्लॉट पर होटल है। पार्किंग के लिए 86.14 वर्गमीटर जगह छोड़ी, बाकी में होटल चलता मिला।