शासकीय भूमि पर भू माफिया का अवैध कब्जा

उज्जैन/ माकड़ोन तहसील का ग्राम चांदनियाखेड़ी के द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों के साथ आकर मीडिया को सुनाई अपनी पीड़ा ग्रामीणजनों ने बताया कि हमारे गांव के अलावा अन्य गांव के  मोहन पिता डूंगाजी द्वारा हमारे क्षेत्र की   शासकीय जमीन पर गलत तरीके  अवैध रूप से कब्जा कर लिया है ।और आम जनों का रास्ता भी भूमाफिया के द्वारा रोक लिया है इसके चलते आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब इस बात की समस्या लेकर भूमाफिया मोहन पिता डूंगा जी के पास गए तो उसके द्वारा झूठी शिकायत कर हरिजन एक्ट के तहत माकड़ोन थाने में दर्ज करवा दी । इस संबंध में जब ग्रामीणों ने क्षेत्रीय तहसीलदार से इस बात की शिकायत की तो क्षेत्रीय  तहसीलदार द्वारा पटवारी को उपरोक्त  शासकीय भूमि का सीमांकन कर पंचनामा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।अब देखना यह है कि पटवारी को तहसीलदार द्वारा निर्देशित करने पर सही पंचनामा बनाकर प्रस्तुत करना था। मगर हल्का नंबर 18 के पटवारी ने आकर हल्का नंबर 17 का फर्जी तरीके से सीमांकन कर शासकीय भूमि बताकर रिपोर्ट तहसील कार्यालय भेज दी गई ।जो कि पूर्ण रूप से गलत है ग्रामीणों का आरोप है  कि पटवारी द्वारा सीमांकन किया गया वह पूर्ण रूप से फर्जी सीमांकन की रिपोर्ट है। क्योंकि उक्त हल्का नंबर की जमीन चांदनिया खेड़ी गांव की है ।जिसका हलका नंबर 17 है ।और सीमांकन हल्का नंबर 18 झलारी स्थित जमीन का सीमांकन कर तहसील कार्यालय प्रस्तुत करना था । इस कि


शिकायत संपूर्ण ग्रामीण जन उज्जैन जिलाधीश शशांक मिश्र को कर  मामले को संज्ञान में लाएंगे।तथा सभी ग्रामीण मुख्यमंत्री के नाम पर जिलाधीश को ज्ञापन सौंप कर भू माफिया के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया गया उसको मुक्त कराने की अपील करेंगे।